Legends League Cricket: मणिपाल टाइगर्स की भीलवाड़ा किंग्स पर रोमांचक जीत, 3 रन से हराकर दर्ज की पहली जीत

लीजेंड लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का 8वां मुकाबला मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच खेला गया। ये मुकाबला कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में हुआ था। भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं मणिपाल टाइगर्स ने 8 विकेट गवांकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। 176 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी भीलवाड़ा किंग्स अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 172 रन पर ढेर हो गई। मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को मुकाबले में 3 रन से हरा कर अपनी पहली जीत दर्ज की।
मणिपाल टाइगर्स की तरफ से पहले विकेट के लिए ततेंदा ताईबु (Tatenda Taibu) और जेसे राइडर (Jesse Ryder) ने मिलकर 101 रन जोड़े। ताईबु ने 30 गेंदों पर 54 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा जेसी राइडर 47, कोरी एंडरसन 24 और मोहम्मद कैफ ने 28 रन बनाए। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ दी मैच दिलहारा फर्नांडो (Dilhara Fernando) बने।
वहीं बात करे भीलवाड़ा किंग्स की तो केवल 4 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। लगातार गिरते विकेट के बाद युसूफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की जोड़ी ने टीम की वापसी करा दी। युसूफ पठान ने 21 गेंदों पर 42 रनों की और इरफान पठान ने 14 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली लेकिन दोनों मिलकर अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। आखिरी ओवर में भीलवाड़ा किंग्स को 9 रनों की आवश्यकता थी लेकिन दिलहारा फर्नांडों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन ही दिए।
हेमलता बिष्ट